Famous Tourist Spots For Romantic Couples In Hindi : यदि आप अपने किसी फ्रेंड, गर्लफ्रेंड या रोमांटिक पार्टनर के साथ घूमने की प्लानिंग करना चाहते हैं और यह सोच रहे हैं कि अभी के समय में कौन सी जगह घूमना चाहिए, तो ऐसी कई डेस्टिनेशन हैं जो कि अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करने और इंजॉय करने के लिए आप्शन में शामिल कर सकते हैं। कई अच्छी टूरिस्ट प्लेसिस, जो कि रोमांस करने वालों और शांत स्थानों में समय बिताने के लिए मशहूर, और जहां की खूबसूरती और नेचुरल सुंदरता आपके हॉलिडे को खुशनुमा कर देगी। आप इन जगह जाकर अपने पार्टनर के साथ या आपने किसी खास दोस्त के साथ एक अच्छा रोमांटिक और क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
अभी के समय में जब सब अपने घरों की दीवारों में बंद रहें हैं और घूमने जाने की लंबे समय से प्लानिंग कर रहें हैं, तब ऐसे में एक गेट अवे ब्रेक तो बनता ही है जिससे कि आप अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्छी यादें जोड़ सके, उनके साथ अच्छा समय स्पेंड कर सकें और नई-नई फन एक्टिविटीज कर सकें। इस आर्टिकल में हम आपको रोमांटिक कपल्स के लिए फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स और जगहों के बारे में बताएंगे।
Famous Tourist Spots For Romantic Couples In Hindi : हिमाचल के शानदार पहाड़, वहां के झरने और नदियां, पुराने मंदिर और मकान संग नेचुरल इन्वायरमेंट रोमांटिक कपल्स के लिए घूमने के लिए सबसे शानदार जगह में से एक है। अब आप अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए और सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए यहां के वादियों में और शानदार रिजॉर्ट्स में अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
और पढ़े : हिमाचल प्रदेश के 10 सबसे खास पर्यटन स्थल
Places to visit with girlfriend in Hindi : उत्तराखंड में घूमने के लिए जगह-जगह कई सारे मंदिर हैं। यहां आप अपने पार्टनर के साथ जाकर एक अच्छा और शांत समय बिता सकते हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री केदारनाथ और बद्रीनाथ के साथ मिलकर यहां चार धाम बनाते हैं जो पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है।
और पढ़े : उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल और घूमने की जानकारी
Famous Tourist Spots For Romantic Couples In Hindi :जब भी हम बीच, सनलाइट और रेत के बारे में सोचते हैं तो गोवा का नाम आता है। अपनी गर्लफ्रेंड या लव पार्टनर के साथ भारत में घूमने के लिए यह बहुत अच्छी जगह है। आप यहां के बीच का मजा ले सकते हैं और कई तरह के वाटर स्पोर्ट्स कर सकते हैं और इसके साथ ही अपनी पार्टी स्पिरिट को भी जगा सकते हैं। फन, रिलैक्सेशन और रोमांस के लिए फेमस गोवा में सभी के एन्जॉय और रिलैक्स करने लिए कुछ ना कुछ खास है।
और पढ़े : गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए गोवा की खूबसूरत जगहें
Places to visit with girlfriend in Hindi :राजस्थान की ऐतिहासिक जगहें और रोमांटिक वातावरण स्ट्रेस्ड माइंड को खुश करने के लिए बहुत अच्छी जगह है। यह भी रोमांटिक कपल्स की एक फेवरेट डेस्टिनेशन है। आप अपने पार्टनर के साथ यहां के शांत झीलों, गार्डन, नेशनल पार्क, किले, मंदिरों और बाजारों का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा यहां फेमस रेगिस्तान माउंट आबू हिल स्टेशन भी है जहां आप अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
और पढ़े : राजस्थान की यात्रा के लिए टिप्स और ध्यान रखने योग्य बातें
Famous Tourist Spots For Romantic Couples In Hindi :मध्य प्रदेश में रोमांटिक कपल्स के लिए बहुत अच्छे टूरिस्ट स्पॉट्स है। यहां पर कई पर्यटक स्थल हैं जैसे कि नेशनल पार्क, मॉन्यूमेंट्स और कई सारे सुन्दर होटल और रिसॉर्ट, जहां आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक मोमेंट को इंजॉय कर सकते हैं।
अगर आप अपने माइंड को थोड़ा रिलैक्स करना चाहते हैं और शहर की भागदौड़ भरी लाइफ से दूर जाना चाहते हैं तो यहां पर आकर यहां के वन्य जीवों, हरी वादियों, और लॉन्ग रोड ट्रिप्स में अपने पार्टनर के साथ एन्जॉय करें।
और पढ़े : मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन और दर्शनीय स्थल की जानकारी
Places to visit with girlfriend in Hindi :ऋषिकेश यात्रा करने के लिए सबसे सस्ते और सुरक्षित स्थानों में से एक है। गंगा नदी के किनारे आप यहां अपने लव पाटनर या फ्रेंड्स के साथ या फैमिली के साथ बैकपैकिंग पर जा सकते हैं और यहां की कई सुन्दर जगहों में घूम सकते हैं। यहां आकर आपकी सारी चिंताएं दूर हो जाएंगी।
और पढ़े : ऋषिकेश यात्रा और घूमने की जगह की जानकारी
Famous Tourist Spots For Romantic Couples In Hindi :अपने पार्टनर या फ्रेंड्स-फैमिली के साथ घूमने के लिए हम्पी को एक बहुत सुंदर जगह में गिना जाता है। यहां पर घूमने के लिए आप्शन में कई सारे प्रसिद्ध मॉन्यूमेंट्स, और कई पुराने रॉक मंदिर शामिल हैं।
और पढ़े : हम्पी घूमने की जानकारी और 30 पर्यटक स्थल
Places to visit with girlfriend in Hindi : अगर आप अपने पार्टनर या फ्रेंड्स के साथ बीच पर एक बीच वेकेशन का आनंद लेना चाहते हैं, तो गोकर्ण से बेहतर कोई जगह नहीं है। अगर आप सोचते हैं कि बीच देखने के लिए आपको सिर्फ गोवा जाने की जरूरत है तो यह गलत होगा। अपने पार्टनर के साथ एक शांत जगह में घूमने के लिए गोकर्ण अच्छी जगह है। यहां पर्यटकों की भीड़ भी कम रहती है और यह छोटी जगह है इसीलिए यहां घूमने में कोई दिक्कत नहीं। कभी भी तैरने का मन करे तो आप यहां के बीच पर जा सकते हैं और यहां की हरी-भरी वादियों मैं भी घूम सकते हैं।
Famous Tourist Spots For Romantic Couples In Hindi :यदि आप अपने पार्टनर के साथ एक शांत और रोमांटिक प्लेस पर जाना चाहते हैं तो पांडिचेरी भी एक अच्छे और सुरक्षित टूरिस्ट प्लेसेस में से एक हैं। यहां के आकर्षक फ्रांसीसी कैफेस और बीच यहां के फेमस अट्रैक्शन हैं। यह जगह भी काफी कलरफुल है तो आप अपने पार्टनर के साथ यहां पर अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
और पढ़े : पांडिचेरी की यात्रा में करने के लिए एक्टिविटीज
हनीमून के लिए न्यूलीवेड्स कपल्स, फ्रेंड्स या फैमिली भी अपने ट्रिप को प्लान करने की सोच रहे हैं तो इन जगहों को ऑप्शंस में रखना बहुत अच्छा आईडिया है। विदेशों की सैर करने से अभी बेहतर है भारत की इन होलीडे डेस्टिनेशन में जाकर आप क्वालिटी टाईम या हनीमून जिसकी प्लानिंग हो, शानदार तरीके से मना सकते हैं। अपने रोमांटिक पार्टनर के साथ फेमस रिजॉर्ट्स या कैफेस में कैंडल लाइट डिनर करें और एक दूसरे के साथ को इंजॉय करें।
रोमांटिक कपल्स के लिए फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स (Famous Tourist Spots For Romantic Couples In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
और पढ़े :
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…