Others

दिल्ली का मशहूर स्ट्रीट फूड – Famous Street Food Of Delhi In Hindi

3.8/5 - (5 votes)

Best Street Food In Delhi In Hindi :अगर आप खाने के शौकीन हैं, तो दिल्ली से अच्छा और लजीज स्ट्रीट फूड आपको कहीं नहीं मिलेगा। यहां सड़क किनारे, पतली गलियों में स्नैक्स की ऐसी-ऐसी दुकानें हैं, जहां बड़ी-बड़ी हस्तियां भी इनका स्वाद लेने पहुंचती हैं। अगर आप दिल्ली जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको वहां के मशहूर स्ट्रीट फूड की जानकारी लेना जरूरी है।

देश की राजधानी दिल्ली यात्रा करने के लिहाज से काफी अच्छी जगह है। भीड़-भाड़ से भरी दिल्ली केवल घूमने के लिए नहीं बल्कि अलग-अलग तरह के खाने की चीजों के लिए भी बड़ी मशहूर है। खासतौर से यहां का स्ट्रीट फूड तो इतना स्वादिष्ट होता है कि आप इसके फैन हो जाएंगे। तो चलिए हम आपको बताते हैं दिल्ली के कुछ ऐसे ही मशहूर स्ट्रीट फूड के बारे में, जिन्हें दिल्ली जाकर आपको जरूर टेस्ट करना चाहिए। साथ ही ये सभी स्ट्रीट फूड का स्वाद दिल्ली में कहां-कहां लिया जा सकता है, ये भी हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

दिल्ली के फेमस स्ट्रीट फूड की जानकारी – Popular Street Food Of Delhi In Hindi

  1. दिल्ली का मशहूर स्ट्रीट फूड छोला-बटूरा – Delhi Ka Mashoor Street Food Chole Bhature In Hindi
  2. दिल्ली के फेमस फ़ूड आइटम्स में गोलगप्पों है– Delhi Ke Famous Food Items Me Se Golgappe In Hindi
  3. दिल्ली फ़ूड कल्चर में खाए दही भल्ला – Delhi Ke Food Culture Me Khaye Dahi Bhalla In Hindi
  4. दिल्ली के रोल्स फेवरेट स्ट्रीट फूड – Delhi Ke Rolls Favorite Street Food In Hindi
  5. दिल्ली में मशहूर हैं मसालेदार कचौरी – Delhi Me Mashoor Hai Masaledar Kachori In Hindi
  6. डेल्ही में फेमस है छोले समोसे – Delhi Me Famous Hai Chole Samose In Hindi
  7. दिल्ली की प्रसिद्ध बिशन स्वरूप की चाट – Delhi Me Prasidh Bishan Swaroop Ki Chaat In Hindi
  8. दिल्ली की आलूचाट लाजवाब – Dilli Ki Aloo Chat Lajawab In Hindi
  9. दिल्ली का पॉपुलर स्ट्रीट फूड राम लड्डू – Delhi Ka Popular Street Food Ram Ladoo In Hindi
  10. दिल्ली में आनंद लें रबड़ी फालूदा का स्वाद – Delhi Me Anand Le Rabdi Faluda Ka Swad In Hindi
  11. दिल्ली का प्रसिद्ध भोजन है कबाब – Dilli Ka Prasidh Bhojan Hai Kabab In Hindi
  12. डेल्ही में मशहूर है पराठा – Delhi Me Mashoor Hai Paratha In Hindi
  13. दिल्ली में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्ट्रीट फूड छोले कुल्चे – Delhi Me Sabse Jyada Pasand Kia Jane Wala Street Food Chole Kulche In Hindi
  14. दिल्ली का पसंदीदा स्ट्रीट फूड बेसन का चीला – Delhi Ka Pasandida Street Food Besan Ka Chilla In Hindi
  15. दिल्ली का दिलचस्प स्ट्रीट फूड लच्छा टोकरी – Dilli Ka Dilchasp Street Food Lacha Tokri In Hindi
  16. दिल्ली का स्पेशल स्ट्रीट फूड गुप्ता बर्गर – Delhi Ka Special Street Food Gupta Burger In Hindi
  17. डेल्ही का बेस्ट स्ट्रीट फूड मोमोज – Delhi Ka Best Street Food Momos In Hindi
  18. दिल्ली का स्वादिष्ट भोजन नान खटाई – Delhi Ka Swadisht Bhojan Nan Khatai In Hindi
  19. दिल्ली में पॉपुलर है गुजराती स्नैक दाबेली – Delhi Me Popular Hai Gujarati Snack Dabeli In Hindi

दिल्ली का नक्शा – Delhi Map

दिल्ली स्ट्रीट फ़ूड की फोटो गैलरी – Delhi Street Food Images

1. दिल्ली के फेमस स्ट्रीट फूड की जानकारी – Popular Street Food Of Delhi In Hindi

1.1 दिल्ली का मशहूर स्ट्रीट फूड छोला-बटूरा – Delhi Ka Mashoor Street Food Chole Bhature In Hindi

दिल्ली का सबसे मशहूर स्ट्रीट फूड की बात करें ते वह है छोला-बटूरा। यहां जगह-जगह आप सड़क किनारे लगे स्टॉल्स पर छोले-बटूरे का स्वाद ले सकते हैं। यहां छोले बटूरे के साथ मिलने वाली विशेष चटनी लोगों को बेहद पसंद आती है।

इन जगहों पर करें ट्राय:

चांदनी चौक में ज्ञानी की दी हट्टी, करोल बाग में रोशन की, पहाड़गंज में सीता राम, सदर बाज़ार में नंद के छोले भटूरे, लाजपत नगर में बाबा नागपाल कॉर्नर

हाइजेनिक लवर्स के लिए:

राजौरी गार्डन, लाजपत नगर, द्वारका और शालीमार बाग में बीकानेरवाला और सीपी में क्वालिटी रेस्टोरेंट अच्छा ऑप्शन है।

1.2 दिल्ली के फेमस फ़ूड आइटम्स में गोलगप्पों है– Delhi Ke Famous Food Items Me Se Golgappe In Hindi

इस स्ट्रीट फूड को दिल्ली में आज़माने के बाद यकीनन आप मुंबई और कोलकाता की पुचका को भूल जाएंगे। गोलगप्पे खाते समय आप यहां अपनी जीभ को जलने से बचाने के लिए लिए दही और सौंठ में डूबा हुआ पापड़ी का एक अतिरिक्त टुकड़ा माँगना न भूलें।

इन जगहों पर करें ट्राय:

चांदनी चौक, राजौरी गार्डन, लाजपत नगर मार्केट, सीआर पार्क, यूपीएस भवन में स्थानीय बाजार

हाइजेनिक लवर्स के लिए:

हल्दीराम, ओम स्वीट्स या बिकानो जैसे फूड जॉइंट्स अच्छा ऑप्शन है।

1.3 दिल्ली फ़ूड कल्चर में खाए दही भल्ला – Delhi Ke Food Culture Me Khaye Dahi Bhalla In Hindi

दिल्ली गए हैं और दही भल्ले नहीं खाए, तो आपने क्या खाया। दिल्ली घूमने के साथ आपको यहां का दही भल्ला खाना नहीं भूलना चाहिए। भिगोई हुई दाल से बने वड़े और उन पर खट्टी-मीटी ताजी हरी चटनी इसे और तीखा और स्वादिष्ट बना देती है। यहां पर दही भल्ला पर आलू भुजिया डालकर सर्व किया जाता है।

इन जगहों पर करें ट्राय:

चांदनी चौक में नटराज, राजौरी मार्केट में अतुल चाट भंडार, पुरानी दिल्ली रोड पर श्याम जी कॉर्नर और करोल बाग में दही भल्ला कॉर्नर

हाइजेनिक लवर्स के लिए:

चांदनी चौक, सुभाष नगर में हल्दीराम; कनॉट प्लेस और कालेवा मिठाई

और पढ़े: दिल्ली में घूमने वाली सबसे अच्छी जगहें

1.4 दिल्ली के रोल्स फेवरेट स्ट्रीट फूड – Delhi Ke Rolls Favorite Street Food In Hindi

दिल्ली में रोल्स युवाओं का सबसे पसंदीदा फूड है। दिल्ली में अलग-अलग फूड स्टॉल पर आपको रोल्स का अलग-अलग स्वाद चखने को मिलेगा। इसे आप टमाटर केचअप, चिली सॉस या मोमोज वाली चटनी के साथ खा सकते हैं।

इन जगहों पर करें ट्राय:

कमला नगर मार्केट में, राजौरी गार्डन में स्वाद ड्राइव, मायापुरी में वाह जी वाह, सीपी में निज़ाम, डिफेंस कॉलोनी में हाई रोल

हाइजेनिक लवर्स के लिए:

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और खान मार्केट

1.5 दिल्ली में मशहूर हैं मसालेदार कचौरी – Delhi Me Mashoor Hai Masaledar Kachori In Hindi

यूं तो आपने कई जगह की कचौरी का स्वाद लिया होगा, लेकिन कचौरी दिल्लीवालों का फेवरेट नाश्ता है। ये इतनी मसालेदार होती है, कि आंख और नाक से पानी बहने लगता है। यहां पर कचौरी तीखी गीली आलू की सब्जी के साथ सर्व की जाती है, जो काफी टेस्टी  होती है। इसके अलावा, भरवां प्याज़ कचौरी और मटर कचौरी को आज़माएँ।

इन जगहों पर करें ट्राय:

सीपी में हनुमान मंदिर, चांदनी चौक मेट्रो में जंग बहादुर, पुराना किला, कमला नगर मार्केट, लाजपत नगर में बाबा नागपाल कॉर्नर, पीतमपुरा में शर्मा कचौरीवाला

हाइजेनिक लवर्स के लिए:

शालीमार बाग में बीकानेरवाला, सीपी में हल्दीराम

1.6 डेल्ही में फेमस है छोले समोसे – Delhi Me Famous Hai Chole Samose In Hindi

छोले-समोसे दिल्ली का फेमस स्ट्रीट फूड है। जंक फ्राइड फूड के बीच यह लोगों का बेहद पसंदीदा स्नैक है। अगर आप थोड़ा तीखापन चाहते हैं तो ऊपर से हरी चटनी डलवाएं और तीखे छोले समोसे का अनोखा स्वाद लें।

इन जगहों पर करें ट्राय:

पीतमपुरा में तिलक मुंजाल, सीआर पार्क में चांदनी चौक भोजनालय और अन्नपूर्णा स्वीट्स

हाइजेनिक लवर्स के लिए:

कालकाजी के लगभग हर अग्रवाल स्वीट्स पर आपको यह फूड मिल जाएगा।

और पढ़े : केरल का प्रसिद्ध खाना और व्यंजन जिनके बारे में जानकर आपके मुह में पानी आ जायेगा

1.7 दिल्ली की प्रसिद्ध बिशन स्वरूप की चाट – Delhi Me Prasidh Bishan Swaroop Ki Chaat In Hindi

दिल्ली में दिल्ली की बिशन स्वरूप की चाट बहुत फेमस है। कोई सोच भी नहीं सकता कि फलों का इतनी अच्छी तरह से उपयोग कर इतनी स्वादिष्ट चाट तैयार की जा सकती है। चना टॉपिंग के साथ मिश्रित फलों का स्वाद आपके मुंह का स्वाद बदल देगा। अच्छी बात ये है कि चाट ज्यादा महंगी नहीं है, बल्कि इसकी कीमत आपके बजट में है। एक गिलास ठंडा नींबू सोडा के साथ इसे सर्व किया जाता है।

इन जगहों पर करें ट्राय:

आपको चांदनी चौक में केवल दिल्ली का यह भोजन मिलेगा

1.8 दिल्ली की आलूचाट लाजवाब – Dilli Ki Aloo Chat Lajawab In Hindi

दिल्ली की आलूचाट का जवाब नहीं है। वैसे तो यहां हर जगह आलू चाट बहुत स्वादिष्ट होती है, लेकिन कुछ जगह की आलू चाट का स्वाद एक बार जो चख ले, भुला नहीं सकता। यहां की आलू चाट की खास बात यह है कि इस चाट को फलों से सजाया जाता है और सर्व किया जाता है।

इन जगहों पर करें ट्राय :

चांदनी चौक में ताराम बाज़ार, यूपीएससी भवन, बंगाली मार्केट में नाथू की मिठाई, खान मार्केट में प्रभु चाट भंडार

हाइजेनिक लवर्स के लिए :

हल्दीराम, दिल्ली के विभिन्न आउटलेट्स पर बिट्टो टिक्की वाला और जनकपुरी में श्री माखन

और पढ़े: जयपुर में शॉपिंग के लिए प्रसिद्ध बाजारों की जानकारी

1.9 दिल्ली का पॉपुलर स्ट्रीट फूड राम लड्डू – Delhi Ka Popular Street Food Ram Ladoo In Hindi

रामक लड्डू दिल्ली का बेस्ट और खास स्ट्रीट फूड है। वैसे इसे सुनकर आपको जरूर लग रहा होगा कि ये कोई लड्डू है, लेकिन असल में ये तली हुई दाल के पकौड़े होते हैं, जिसे भुनी मिर्ची या मिर्ची भोंडा के साथ सर्व किया जाता है।

इन जगहों पर करें ट्राय :

केंद्रीय बाजार, जनक पुरी, ग्रीन पार्क, दक्षिण-पूर्व I, तिलक नगर में गाड़ियों के साथ स्थानीय विक्रेता

हाइजेनिक लवर्स के लिए :

सदाबहार और यूपीएससी भवन

1.10 दिल्ली में आनंद लें रबड़ी फालूदा का स्वाद – Delhi Me Anand Le Rabdi Faluda Ka Swad In Hindi

आपने दिल्ली की रबड़ी फालूदा नहीं खाई तो समझो कुछ नहीं खाया। यह कारमेलाइज्ड दूध और ड्राई फ्रूट्स से भरपूर होता है। हालांकि यह बहुत ज्यादा मीठा नहीं होता। इसलिए अक्सर लोग यहां इस मीठे डेजर्ट को पसंद करते हैं।

इन जगहों पर करें ट्राय:

चांदनी चौक में ज्ञानी की हट्टी

हाइजेनिक लवर्स के लिए:

हल्दीराम, ओम स्वीट्स और कालेवा

1.11 दिल्ली का प्रसिद्ध भोजन है कबाब – Dilli Ka Prasidh Bhojan Hai Kabab In Hindi

कबाब दिल्ली वालों को बेहद पसंद है। आपको दिल्ली में कई प्रकार के कबाब मिल जाएंगे, काकोरी कबाब से लेकर गलौटी और शमी कबाब। ये सभी कबाब मसालों से भरपूर हैं और काफी स्वादिष्ट भी। सच में ये प्रसिद्ध भोजन नवाबों की याद दिलाता है।

इन जगहों पर करें ट्राय:

कबाब स्थानीय बाजारों में, चावला के तिलक नगर में, अल काकोरी के वसंत स्थान बाज़ार में स्थित हैं

हाइजेनिक लवर्स के लिए:

साकेत में खान चाचा के कबाब, करीम और कबाब फैक्ट्री

1.12 डेल्ही में मशहूर है पराठा – Delhi Me Mashoor Hai Paratha In Hindi

यूं तो हम हर रोज अपने घर में पराठे खाते ही हैं, लेकिन जब भी आप दिल्ली जाएं, तो यहां के पराठे खाना ना भूलें। पराठे यहां के स्थानीय लोगों के बीच काफी मशहूर है। खासतौर से लोग इसे नाश्ते में खाते हैं। बटर और अच्छी स्टफिंग के साथ अलग-अलग तरह के पराठे तैयार किए जाते हैं। इसका लाजवाब स्वाद ही इसे दिल्ली का सबसे अच्छा स्ट्रीट फूड बनाता है।

इन जगहों पर करें ट्राय:

पराठे वाली गली, मूलचंद के पराठे, राजौरी गार्डन में न सिर्फ पराठे और फतेहपुरी में कक्के दी हट्टी

हाइजेनिक लवर्स के लिए:

करोल बाग में ओम स्वीट्स और कक्के दी हट्टी

और पढ़े: क़ुतुब मीनार की जानकारी 

1.13 दिल्ली में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्ट्रीट फूड छोले कुल्चे – Delhi Me Sabse Jyada Pasand Kia Jane Wala Street Food Chole Kulche In Hindi

यहां दिल्ली की सड़कों पर लोग घूमते-फिरते छोले कुल्चे का स्वाद ले ही लेते हैं। आपको बता दें कि यह स्नैक यहां सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। वैसे तो सूखे छोले काफी तीखे होते हैं, लेकिन इसे और ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए ऊपर से प्याज जरूर डलवाएं।

इन जगहों पर करें ट्राय:

करोल बाग में टिपटॉप बाजार के पास, यूपीएससी भवन, चावड़ी बाजार में, साकेत में यादव का छोले कुलचे

हाइजेनिक लवर्स के लिए:

ओम स्वीट्स और हल्दीराम

1.14 दिल्ली का पसंदीदा स्ट्रीट फूड बेसन का चीला – Delhi Ka Pasandida Street Food Besan Ka Chilla In Hindi

दिल्ली का यह हल्का स्ट्रीट फूड खाने में काफी स्वादिष्ट है। कटी हुई सब्जियों के साथ बेसन (बेसन) की एक पतली परत के साथ चीला बनाया जाता है। यह कई खाद्य पदार्थों के लिए ऐपेटाइज़र के रूप में काम करता है। इसमें पौष्टिकता को बढ़ाने के लिए कई स्टॉल्स वाले इसमें पनीर मिला देते हैं, जिससे इसका स्वाद दोगुना हो जाता है।

इन जगहों पर करें ट्राय:

चांदनी चौक में सीताराम बाजार

हाइजेनिक लवर्स के लिए:

हल्दीराम

और पढ़े : राजस्थान का प्रसिद्ध खाना

1.15 दिल्ली का दिलचस्प स्ट्रीट फूड लच्छा टोकरी – Dilli Ka Dilchasp Street Food Lacha Tokri In Hindi

यह दिल्ली का एक और दिलचस्प स्ट्रीट फूड है और इसे घर पर भी बनाया जा सकता है। लेकिन इससे पहले आप दिल्ली की सड़कों पर इस स्वादिष्ट स्नैक का स्वाद जरूर लीजिएगा।

इन जगहों पर करें ट्राय:

रोशन डि कुल्फी, करोल बाग

हाइजेनिक लवर्स के लिए:

श्री भगतराम, वसंत कुंज

1.16 दिल्ली का स्पेशल स्ट्रीट फूड गुप्ता बर्गर – Delhi Ka Special Street Food Gupta Burger In Hindi

आपने कभी बर्गर को भारतीय मसालों के साथ टेस्ट किया है शायद नहीं। लेकिन दिल्ली में गुप्ता बर्गर वाले के यहां आपको बर्गर का कुछ ऐसा ही स्वाद चखने को मिलेगा। भारतीय मसालों के साथ डीप फ्राई बन्स में लगी आलू की टिक्की से बना बर्गर आपको इंडियन बर्गर का दीवाना बना देगी।

कहां ट्राय करें

गुप्ता बर्गर की गाडिय़ां दिल्ली के हर कोने पर खड़ी दिख जाएंगी।

हाइजेनिक लवर्स के लिए

ऐसे लोगों के पास सीधे मैकडॉनल्ड का विकल्प है।

और पढ़े : लाल किला दिल्ली के बारे में पूरी जानकारी

1.17 डेल्ही का बेस्ट स्ट्रीट फूड मोमोज – Delhi Ka Best Street Food Momos In Hindi

मोमोज से कौन परिचित नहीं है? यह दिल्ली में सुपर मसालेदार और सस्ता स्ट्रीट फूड है और आज दिल्ली में सबसे आसानी से उपलब्ध स्ट्रीट फूड बन गया है, खासकर नॉर्थ कैंपस में। इनके साथ सर्व की जाने वाली मोमोज की चटनी तो और भी ज्यादा स्वादिष्ट होती है, जिसे हर पर्यटक को एक बार जरूर टेस्ट करना चाहिए।

कहां ट्राय करें:

लाजपत नगर में डोलमा आंटी के मोमोज , बंगला रोड, कमला नगर

हाइजेनिक लवर्स के लिए:

QD का रेस्तरां, हडसन लेन

1.18 दिल्ली का स्वादिष्ट भोजन नान खटाई – Delhi Ka Swadisht Bhojan Nan Khatai In Hindi

दिल्ली में नान खटाई बहुत मशहूर है। खासतौर से जो लोग कुकीज पसंद करते हैं, उनके लिए यह बहुत अच्छा विकल्प है। यहां की नान खटाई मुंह में जाते ही पिघल जाएगी और एक स्वादिष्ट स्वाद छोड़ जाएगी। नान खटाई को गर्मा गर्म ही खाएं।

कहां ट्राय करें:

इसके स्थानीय विक्रेता आपको जगह-जगह मिल जाएंगे।

हाइजेनिक लवर्स के लिए:

फ्रंटियर और स्थानीय बेकरियां

1.19 दिल्ली में पॉपुलर है गुजराती स्नैक दाबेली – Delhi Me Popular Hai Gujarati Snack Dabeli In Hindi

यह लोकप्रिय स्नैक हालांकि मूल रूप से गुजरात में उत्पन्न हुआ था, लेकिन अब यह दिल्ली में भी काफी मशहूर हो चुका है और दिल्ली में शीर्ष स्ट्रीट फूड में से एक बन गया है। यह काफी मसालेदार स्ट्रीट स्नैक है जहां मिश्रण को पाव के अंदर भरा जाता है और चटनी के साथ परोसा जाता है।

इन जगहों पर करें ट्राय:

गुजराती नमकीन और बेकर्स, कमला नगर

हाइजेनिक लवर्स के लिए:

बंटा बार, जनपथ

और पढ़े: इंडिया गेट दिल्ली घूमने की जानकारी

इस आर्टिकल में आपने दिल्ली के  मशहूर स्ट्रीट फूड को जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

2. दिल्ली का नक्शा – Delhi Map

3. दिल्ली स्ट्रीट फ़ूड की फोटो गैलरी – Delhi Street Food Images

और पढ़े:

holidayrider

Share
Published by
holidayrider

Recent Posts

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन – Famous Hills Station of Tamil Nadu In Hindi

Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…

2 years ago

गाजियाबाद का इतिहास और घूमने की जगह – Famous Tourist Places Of Ghaziabad in Hindi

Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…

2 years ago

मुंबई जू घूमने की पूरी जानकारी – Mumbai Zoo in Hindi

Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…

2 years ago

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध और घूमें जाने वाले किले – Famous Forts of Maharashtra in Hindi

Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…

2 years ago

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें – Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi

Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…

2 years ago

चिंतपूर्णी देवी मंदिर के दर्शन और घूमने की पूरी जानकारी – Chintapurni Devi Temple in Hindi

Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…

3 years ago