Bhimlat Waterfall In Hindi : भीमलत वॉटरफॉल भारत के राजस्थान राज्य में बूंदी नामक एक प्रसिद्ध स्थान से लगभग 35 कि.मी. की दूरी पर स्थित हैं। यह दक्षिणी राजस्थान के भीलबाड़ और बूंदी जिले की सीमा पर स्थित एक बहुत ही खूबसूरत प्राकृतिक झरना हैं, जिसकी ऊंचाई 60 मीटर आंकी गईं हैं। इस झरने का सबसे मनोहर दृश्य इस झरने का पानी हैं, जो ऊंचाई से एक कुण्ड में गिरता हैं और फिर आगे बढ़ जाता हैं।
भीमलत जलप्रपात वर्षा के मौसम में बहुत अधिक आकर्षित होता हैं और पर्यटकों को लुभाता हैं। भीमलत वॉटरफॉल राजस्थान के खूबसूरत झरनों में से एक हैं। आमतौर पर राजस्थान को तप्ती हुई यी कड़ाके की धूप और गर्मी के लिए जाना जाता हैं, लेकिन इन सबसे दूर राजस्थान का बूंदी क्षेत्र मानसून के समय शांत हो जाता हैं। बूंदी गांव में औसत वर्षा आमतौर पर दिल्ली से अधिक होती हैं।
एक पौराणिक कथा से पता चलता हैं कि महाभारत काल के दौरान महाराज पांडू के पांचो पुत्र और उनकी माता कुंती जब वनवास काल के दौरान यहां आये थे तब महावली भीम ने अपने भाइयों और माता की प्यास भुझाने के लिए इस स्थान का निर्माण किया था। महावली भीम पवन देव के पुत्र थे और उन्होंने एक लात (पैर) इस स्थान पर जोर से मारी जिससे यह स्थान एक गहरी खाई के रूप में तब्दील हो गया था।
बाद में भीमलत वॉटरफॉल के बारे में कुछ शोध के आंकड़े सामने आएं जिनसे यह पता चलता हैं कि यह स्थान 8वी शताब्दी में यहां आये भूकंप से निर्मित हुआ हैं। सत्य जो भी हों लेकिन यह स्थान राजस्थान के पर्यटक स्थलों में से एक हैं और राज्यस्थान की कीर्ति में अपना भी योगदान देता हैं।
भीमलत वॉटरफॉल भारत के प्रमुख झरनों में से के हैं, जो राजस्थान राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में बूंदी नामक जिले में बिजौलिया मार्ग पर स्थित है।
चंबल नदी और इसकी कई सहायक नदियाँ इस क्षेत्र में बहती हैं जो मिट्टी को उपजाऊ बनाती हैं, जिससे यह राजस्थान का हरा-भरा क्षेत्र बन जाता है।
भीमलत वॉटरफॉल का लुत्फ उठाने के बाद आप बूंदी के प्रमुख दाल बड़े और बूंदी के सबसे पसंदीदा जूस स्टालों पर स्वादिष्ट जूस का आनंद ले सकते हैं। भीमलत झरने के आसपास हरी-भरी झाड़ियों के नीचे से आप झरने के विशाल और दिव्य स्वरुप को देख कर सकते हैं। भीमलत वॉटरफॉल के नजदीक बहुत सारे बंदर भी आपको देखने के लिए मिल जायेंगे।
शाम के वक्त बूंदी नामक स्थान पुराने शहर की तरह दिखाई देता हैं। लेकिन वर्तमान समय में कुछ फैंसी प्रकाश व्यवस्था और बेतरतीब ढंग से लगी स्ट्रीट लाइट्स के साथ यहां का नजारा सेलानियों को मन्त्र मुग्ध कर देता हैं।
इन सब गतिविधियों के बाद यदि आप भीमलत जलप्रपात के आस पास के कुछ अन्य स्थानों पर भी घूमना चाहते है, तो हम उनके नाम आपको सुझा देते हैं जिससे आपको इन स्थानों पर जाने में सुविधा होगी।
और पढ़े: नक्की झील माउंट आबू,
भीमलत के आसपास आप यहां के भोज्य पदार्थो का सेवन भी कर सकते हैं जो कि इस स्थान की प्रसिद्ध डिश हैं जैसे- खस्ता फ्राई, दाल बड़े, जूस, गट्टे की सब्जी, दाल बाटी चूरमा यहां के प्रमुख व्यंजन हैं।
यदि आप राजस्थान के भीमलत जलप्रपात घूमने जाने की योजना बना रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि भीमलत जलप्रपात घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय मानसून का माना जाता हैं। क्योंकि बारिश के मौसम में इस झरने का अवतार देखने योग्य होता हैं। जब 60 मीटर की ऊंचाई से इसका पानी जोरदार कोलाहल के साथ नीचे कुण्ड में गिरता हैं।
भीमलत जलप्रपात घूमने जाने का सबसे अच्छा समय जून से अक्टूबर के बीच है, जब मानसून रहता है।
यदि आप राजस्थान के पर्यटन स्थल भीमलत वॉटरफॉल जा रहे है तो हम आपको बता दें कि भीमलत वॉटरफॉल जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने नजदीकी साधन के माध्यम से अपने गंतव्य स्थान भीमलत जलप्रपात तक बहुत ही आसानी से पहुंच जायेंगे।
लिए यदि आपने भीमलत वॉटरफॉल जाने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव किया हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर का सांगानेर हवाई अड्डा बूंदी शहर का सबसे निकटतम हवाई अड्डा है। हवाई अड्डे से बूंदी शहर की दूरी लगभग 200 कि.मी. हैं। बूंदी शहर से आपके पर्यटन स्थल भीमलत की दूरी लगभग 39 कि.मी. हैं। बूंदी से टैक्सी या कैब के माध्यम से आप अपने पर्यटन स्थल भीमलत वॉटरफॉल पहुंच जाएंगे।
यदि आप ट्रेन के माध्यम से भीमलत वॉटरफॉल की यात्रा करना चाहते है तो हम आपको बता दें कि कोटा रेलवे स्टेशन बूंदी शहर का निकटतम रेलवे स्टेशन है। कोटा रेलवे स्टेशन भारत के अन्य प्रमुख शहरों से भी अच्छी तरह जुड़ा हुआ हैं। आप बस या टैक्सी के माध्यम से अपनी यात्रा को पूरी कर सकते हैं।
यदि आप सड़क मार्ग से भीमलत वॉटरफॉल जाने की योजना बना रहे है तो सड़क के माध्यम से भी आप अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं क्योंकि आपका पर्यटक स्थल भीमलत सड़क मार्ग से बहुत अच्छी तरह कनेक्ट हैं। बूंदी शहर कोटा से 35 क.मी. और जयपुर से लगभग 200 कि.मी. की दूरी पर है। इसके आलावा अन्य शहरों जयपुर (170), अजमेर (155), आगरा (310)और नई दिल्ली (390) किलोमीटर की दूरी पर स्थित। राजस्थान में चलने वाली राज्य परिवहन की बसें राजस्थान राज्य के प्रमुख शहरों से बूंदी शहर को जोड़ती हैं। बूंदी से अन्य शहरों तक पहुंचने के लिए आप टैक्सी या निजी बस सेवा का उपयोग भी कर सकते हैं।
भीमलत वॉटरफॉल के नजदीक बूंदी में आपको रुकने के लिए लो-बजट से लेकर हाई बजट तक होटल मिल जायेंगे तो आप अपनी सुविधानुसार इनका चुनाव कर सकते हैं।
और पढ़े: चित्रकोट जलप्रपात के बारे में पूरी जानकारी
और पढ़े:
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…